Maharajganj

Maharajgnj News : पैरामाउंट एकेडमी में जन्माष्टमी पर भव्य उत्सव, छात्रों ने जीवंत किया श्रीकृष्ण का जीवन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पैरामाउंट एकेडमी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को फूलों, मोरपंख, बांसुरी और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाकर एक भक्तिमय वातावरण तैयार किया गया, जहां छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर पर्व का आनंद लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “लीला – श्रीकृष्ण की दिव्य यात्रा” नामक नाट्य प्रस्तुति। इसमें छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को जीवंत कर दिया। कृष्ण जन्म, गोवर्धन धारण, सुदामा मिलन, यशोदा मां द्वारा ऊखल से बांधना, फल का मूल और राधा-कृष्ण की रासलीला जैसे प्रसंगों को बड़े ही भावपूर्ण और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों स्रीनय, धृति, श्रिजय, कियान, शब्दांश, अंशिका, आरोही, अभिनव, पीयूष, अनुराग, अवनीश, अनाबिया, जया, दीक्षा और यश राज सहित अनेक छात्रों ने अपने अभिनय और श्रद्धा से सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रासलीला नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जया, आरोही सिंह, माहिरा, पिहू और आराध्या ने गोपी के रूप में मनमोहक भावों और लयबद्ध नृत्य से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पूरे आयोजन ने भक्ति, परंपरा और प्रतिभा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने कहा कि इस तरह की प्रस्तुतियां बच्चों में न सिर्फ सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखती हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रतिभा भी निखारती हैं। जन्माष्टमी का यह उत्सव पैरामाउंट एकेडमी के लिए अविस्मरणीय रहा।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल